Quantcast
Channel: bollywood – Time Witness
Viewing all articles
Browse latest Browse all 112

जल्द कमबैक करेंगी इमरान हाशमी की यह खूबसूरत अभिनेत्री

$
0
0
जल्द कमबैक करेंगी इमरान हाशमी की यह खूबसूरत अभिनेत्री Sonal Chauhan

जबरदस्त हिट गाने वाली फिल्म Jannat से डेब्यू करने वाली और इमरान हाशमी के साथ काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonal Chauhan जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। जन्नत के बाद सोनल कुछ ही चुनिंदा फिल्मों में नजर आए जैसे “बुड्ढा होगा तेरा बाप “और 3G जैसी फिल्मों में इन्होंने काम किया।

Sonal Chauhan

इसके बाद वह फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आई और कितने सालों तक फिल्म नहीं की अब करीब 5 साल बाद वह बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। वह जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है और जल्द ही यह फिल्म YouTube पर रिलीज हो जाएगी। यह फिल्म 7 मिनट की होगी और इसकी कहानी मानव तस्करी के घूमती है। इसमें वह एक ngo वर्कर के रोल में नजर आएंगी।

Sonal Chauhan

इसके अलावा सोनल जल्द ही जेपी दत्ता की फिल्म “पलटन” में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि जेपी दत्ता अपनी फिल्म के लिए एक ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे जो निर्भय- धैर्यवान हो और एक राजपूत लड़की के रोल में फिट हो, इसलिए उन्होंने सोनल को साइन कर लिया क्योंकि सोनल वास्तव में ही एक राजपूत है। सोनल को पसंद करने वालों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी, जो इन्हें फिल्मों में देखना चाहते थे।

जरा इसे भी पढ़ें :

The post जल्द कमबैक करेंगी इमरान हाशमी की यह खूबसूरत अभिनेत्री appeared first on Time Witness.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 112

Trending Articles